नमस्कार दोस्तों स्वागत करता है आप सबका हमारी अपनी वेबसाइट shayarallinone पर! आज मैं लेकर आया हूँ बहुत महत्वपूर्ण आर्टिकल good habits in hindi आज चर्चा करेंगे habits पर!
अच्छी आदत good habits in hindi
अच्छी आदत (Good habit)
बुरी आदत (Bad habit) :
अच्छी आदतें कैसे बनाई जाती है – How are good habits formed? good habits in hindi |good habits in hindi
आदत को बताना मेरा काम है लेकिन आदत को डालना आपका काम है! कुछ आदते जो मैं आपको बताने जा रहा हूँ! मैं यकीन के साथ कह सकता हूँ अगर इनको आपने लागू कर लिया तो आपका जीवन सफल हो जाएगा! आप अपने आपमें ऐसा बदलाव महसूस करेंगे की दुनिया में आपसे बेहतर कोई इंसान बना ही नहीं!
good habits in hindi सुबह जल्दी उठना – Get up early in the morning | good habits list 1
दोस्तों पहली आदत को बनाने के लिए आपको अपने अंदर के आलस्य को पूरी तरह खत्म करना है! और यह बिलकुल सत्य है की आलस्य ही व्यक्ति का सबसे बड़ा शत्रु है! जो इसको अपने आपसे दूर रखता है वो व्यक्ति कुछ भी हासिल कर सकता है!
आप अगर सुबह सूर्योदय से पहले उठना शुरू कर देंगे तो उसके बहुत फायदे होंगे! दिमाग एकदम फ्रेश रहेगा और फ्रेश दिमाग से किए हुए काम भी फ्रेश होंगे! सुबह उठना भी सेहत के लिए फायदेमंद है! और यह सच है की आप जीवन में कभी कामयाब नहीं हो पाओगे जब तक सूरज आपको जगायेगा! यह भी सच है की जब आप सूरज को जगाना चालू कर दोगे तो एक दिन सफलता, आपके सपने, आपके अपने, आपकी मंज़िल सब आपके पास आपके साथ होगी!
good habits in hindi जीवन का लक्ष्य बनाना – Aim for life | good habits list 2
दूसरी महत्वपूर्ण बात है की जीवन का कोई लक्ष्य बनाओ! और यह कभी ना भूलने वाली आदत बना ले! आप अगर इस दुनिया में आये है उसका कोई उद्देश्य भी होना चाहिए! कुछ ऐसा करिए जिससे आपको आपके घर वालो को आपसे जुड़े हर व्यक्ति को आप पर गर्व हो! उसके लिए जरुरी है, अपने जीवन का लक्ष्य बनाये! उसे पूरा करने के लिए हर वो सफल प्रयास कीजिए!अपने लक्ष्य के प्रति आदत बना ले की प्रत्येक दिन एक कदम उठाना है! आपका एक-एक कदम आपको अपने लक्ष्य की और लेकर जाएगा!
झूठ नहीं बोलना – Don’t lie | good habits list 3
अपनी आदत बना लो की आपको कभी झूठ नहीं बोलना! फिर देखना आपकी लोगो के प्रति जो छवि होगी वो एक अलग ही छवि होगी! आपको बता दूँ झूठ बोलने वाले लोग कभी आगे नहीं बढ़ सकते! एक बार के लिए आप झूठ बोलकर आकर्षित कर सकते हो लेकिन झूठ कभी छिपाये नहीं छिपता! वो एक दिन सामने आ ही जाता है! झूठ बोलकर आप एक बार के लिए कुछ पा भी लोगे तो जल्दी ही उसे खो भी देंगे! अगर इंसान झूठ बोलना शुरू कर देता है तो कई बार अगर गलती से भी उसने सच्च बोल दिया तो लोग उस पर कभी विश्वास नहीं करेंगे! जो लोग हमेशा सच्च बोलते है उन पर अक्षर लोग कभी ना टूटने वाला विश्वास करते है!
सबका सम्मान करना – Respecting all | good habits list 4
दोस्तों आप अगर किसी का सम्मान करोगे तो ही सम्मान पाओगे! अपने से बड़े हो या छोटे सबका सम्मान करो! माता-पिता का सम्मान करो! क्योंकि माँ बाप के प्यार में बहुत ताकत होती है! दुनिया में अगर कहीं सच्चे प्यार की परिभाषा लेनी हो तो अपने माँ बाप के प्यार को पाना! उनका आशीर्वाद हमेशा अपने साथ रखना! दवा में इतनी ताकत नहीं होती जो सच्चे दिल से दी गई दुआ और आशीर्वाद में होती है! इसलिए उनका आदर सम्मान करें! आप किसी का अपमान करोगे तो बदले में वो ही आपको मिलेगा! अपनी खूबसूरत आदतों में यह भी शामिल करलो की सबका सम्मान करना है!
आदत कैसे पड़ती है | good habits in hindi
सवाल यह हो तो उसका जवाब है आदत पड़ती नहीं डाली जाती है और यह आदत आप किसी को देखकर या स्वयं अपनी इच्छा या फिर किसी के कहने पर डालते है ! संगत का आदत पर बहुत बड़ा असर पड़ता है अगर आपकी संगत अच्छी होगी तो आदत भी अच्छी होगी आप उन्ही लोगो का अनुसरण करते है जिनको आप पढ़ते है, देखते है, सुनते है या फिर जिनके साथ रहते है ! इसलिए ऐसे लोगो की संगत रखिए जिनसे आपको कोई अच्छी सिख मिले ! जिनसे मिलकर आपको लगे की हाँ इसके साथ रहने पर आपके अंदर कोई बुरी आदत है भी तो वो भी ख़त्म हो जायेगी !
good habits in hindi आदत का जीवन पर प्रभाव – Habit’s impact on life ;
जिस व्यक्ति की आदतें अच्छी होगी उसका व्यवहार कभी बुरा नहीं होगा और जिस व्यक्ति का व्यवहार बुरा होगा उसकी आदतें कभी अच्छी नहीं होगी !
कुछ आदतें होती नहीं है बनानी पड़ती है ! समय रहते अच्छी आदते डालनी शुरू कर दे तो जीवन को सफल बनाया जा सकता है !
जो लोग अपनी आदतों को नहीं सुधारते ऐसे लोग अक्षर अपने जीवन के लक्ष्य से भटक जाते है !
बुरी आदत को अगर नहीं सुधारा गया तो वो जीवन की आफत बन जाती है !
जब किसी चीज की आदत पड़ जाती है तो वो आसानी से नहीं छूटती ! आदत अगर अच्छी पड़ जाए तो उसे कभी मत छोड़ना आदत अगर बुरी हो तो उससे जल्दी छुटकारा पा लेना क्योंकि बुरी आदत कभी भी अच्छे काम नहीं होने देती आपकी कोई भी एक बुरी आदत आपके जीवन तक को तबाह कर सकती है !
जब आदत ही डालनी है, तो फिर बुरी ही क्यों?? अच्छी क्यों नहीं? नशा करना है तो अच्छी आदतों का करना चाहिए बुरी का नहीं! खाना ही है तो कोई पोस्टिक चीजे खाये उनकी आदत डाले! हर नशीले पदार्थ पर लिखा होता है की यह आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है! सबकुछ जानते हुए भी लोग मूर्खो की तरह उसका इस्तेमाल किए जा रहे है! क्यों ऐसी आदत डालते हो जिससे आपके जीवन को खतरा हो!
1 thought on “good habits in hindi | good habits list”
Comments are closed.