दोस्तों आप सबका हमारी अपनी वेबसाइट shyarallinone पर, मन की बात में स्वागत है! दोस्तों जो विचार मन के बहुत करीब है, उन सबको इस आर्टिकल में शेयर करूँगा! और आशा करता हूँ मेरा हर विचार आपके लिए एक प्रेरणा बने!
मन की बात / man ki bat :

दोस्तों मन चंचल है! मन पर वश करना इतना आसान नहीं मन को कहाँ लगाना है, किसके साथ लगाना है! यह मन पर निर्भर करता है! मन की गति सबसे तेज होती है! हम अपने शरीर को अपने साथ रख सकते है लेकिन अपने मन को कहीं भी लेकर जा सकते है!
किसी भी काम में Continuity बहुत जरुरी है आप हो तो, आपके होने का एहसास आपके काम को भी होना चाहिए!
MAN KI BAAT QUOTES IN HINDI | man quotes
आप बोलो या ना बोलो कोई फर्क नहीं पड़ेगा but आपका काम बोलेगा! and जिस दिन आपका काम बोलेगा तो बहुत लोगो को आपका जबाब मिल जायेगा!
वक्त को वक्त की तरह बहुमूल्य मानकर उसकी कदर करना सिख लिया!
बहुत ख़ुशी होगी यह सुनकर जिसका जबाब मैं ना दे सका मेरे वक्त ने दे दिया!
मुझे परवाह नहीं लोग क्या कहेंगे..!!
कहने वाले कहते रहेंगे जलने वाले जलते रहेंगे..!
लेकिन हम तो यूँही कदम आगे बढ़ाते रहेंगे..!!
आज यह जो हमे कहने वाले कल हमारे साथ चलेंगे..!
कुछ लोग ऐसे होते है जिन्हे हम जितनी अहमियत देते है उतनी ही वो लोग हमारे प्रति नकारात्मक सोच रखते है!
पैसे ही सबकुछ नहीं होते दुनिया में, जब लोगो के दिलो में खुद के लिए प्यार बन जाए, जो ख़ुशी वहाँ मिलती है! वो ख़ुशी पैसा कभी नहीं दे पाता!
मन की बात उनके साथ share करनी चाहिए जो आपकी मन की गहराई की इज्जत करें!
दुनिया में कई ऐसे लोग होते है जो कई लोगो की फ़िक्र करते है! but किसी को जताते नहीं की वो उनकी कितनी फ़िक्र करते है! और सच यही है की वो फ़िक्र ही क्या जिसका बार बार जिक्र हो!